26-Apr-2025
...


हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली रूड़की पुलिस ने झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल बाइक व स्कूटी बरामद की है। आरोपी पूर्व में भी झपटमारी व चोरी के मामले में जेल जा चुके है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली रूड़की पुलिस के मुताबिक कुछ समय से क्षे= में मोबाइल झपटमारी की घटना में आई तेजी को देखते हुए पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए झपटमारों की शिनाख्त करते हुए तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर क्षे= से तीन संदिग्धाों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने क्षे= से झपटे गये पांच मोबाइल फोन, पर्स, एक चांकी छल्ला और वरदात में इस्तेमाल बाइक और स्कूटी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम जुनैद पु= इसरार, अनस पु= सगीर और दानिश पु= इरफान निवासीगण ग्राम मेवड़ कला थाना कलियर हरिद्वारद बताया है। आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए झपटमारी व चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जिनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और झपटमारी व चोरी मामले में जेल जा चुके है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-12) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/26 अप्रैल 2025