आवारा कुत्तों को लेकर होने वाले धरने पर पहले की तरह कुछ लोग दंगा कर सकते हैं – गोयल हमारा धरना शांतिपूर्ण व जनहित में जनता की मांग पर – गोयल नई दिल्ली (ईएमएस)। देश और दिल्ली में आवारा कुत्तों की बढ़ती हुई समस्या को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल की कल जंतर-मंतर पर होने वालीRWAs के साथ धरना-रैली के खिलाफ दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एक FIR 25 अप्रैल को सायं 6 बजे करवायी गई है। FIR के अनुसार गोयल की यह रैली गैर-कानूनी, असंवैधानिक और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के खिलाफ है, इसलिए इसे पुलिस को रद कर देना चाहिए। गोयल ने कहा कि यह FIR तथाकथित पशु-प्रेमियों द्वारा करवायी गई है और गोयल को खतरा है कि कल धरना-रैली के अंदर ये लोग दंगा-फसाद करेंगे और व्यवधान डाल सकते हैं। गोयल ने कहा कि इससे पहले भी जब उन्होंने कांस्टीट्यूशन क्लब और पार्कों के अंदर आवारा कुत्तों की समस्या पर जगह-जगह रैली की थी, तब भी इन लोगों ने वहाँ पर आकर विरोध प्रदर्शन किया था। गोयल का कहना है कि हम किसी भी पशु- कुत्ते के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि हम आवारा कुत्तों के बेलगाम होने और काटने के खिलाफ हैं, और यह समस्या पूरी दिल्ली में महामारी की तरह फैल गई है, जिसके कारण दिल्ली में हर रोज 2000 कुत्तों द्वारा काटने के मामले आ रहे हैं और सबसे ज्यादा रेबीज से मरने वालों कि संख्या हिंदुस्तान में हैं। गोयल ने मांग की है कि कुत्तों की 100 प्रतिशत नसबंदी की जानी चाहिए और कुत्तों द्वारा काटे जाने पर सरकार लोगों को मुआवजा दे। गोयल ने बताया की पूरी दिल्ली से उनके पास RWAs के फोन आ रहे है कि हमारे यहाँ कुत्तों की बड़ी समस्या है। गोयल ने कहा कि जो कुत्ते काट रहे हैं, कम से कम उनको तो बाड़े में बंद करना चाहिए। गोयल ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में यह कहा कि कल की धरना –रैली में उनको सुरक्षा प्रदान की जाए। आवारा कुत्तों की समस्या के खिलाफ जनहित में उनका यह आन्दोलन जारी रहेगा। 26 अप्रैल, 2025