राज्य
26-Apr-2025


इन्दौर (ईएमएस) शहर के अधिकांश क्षेत्रों के गार्डनों में नगर निगम ने ओपन जिम लगाए हैं जिससे लाखों लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल रहा है इसके चलते ही निगम के जोन 13 के वार्ड 77 में आने वाले न्यू रानी बाग स्थित मां देवी अहिल्या उद्यान में स्थानीय रहवासियों ने यहां भी ओपन जिम लगाने की महापौर से मांग की है। क्षेत्रीय रहवासी अवतार सिंह सैनी ने बताया कि कॉलोनी के उद्यान में सुबह के समय ट्रैक पर वॉकिंग तो की जा रही है, लेकिन ओपन जिम नहीं होने से रहवासी एकरसाइज नहीं कर पा रहे हैं। यदि यहां भी गार्डन में ओपन जिम बन जाएगा, तो सैकड़ों रहवासियों को लाभ होगा। इसी के साथ उद्यान में बैठने के लिए बैच भी नहीं है, जिससे बच्चे और बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई तो अब यहां के रहवासियों ने महापौर से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है। आनन्द पुरोहित/ 26 अप्रैल 2025