हाजीपुर, (ईएमएस)। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के मध्य गाड़ी सं. 12149/12150 दानापुर-पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के रेक द्वारा प्रतिदिन 31 जुलाई तक एक स्पेशल ट्रेन 03350/03349 का परिचालन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि दिनांक 29 अप्रैल से गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे सुपौल तक चलाने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है - गाड़ी सं. 03350 दानापुर-सहरसा-सुपौल स्पेशल दिनांक 29 अप्रैल से दानापुर से 04.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 12.45 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा सहरसा से यह स्पेशल 12.55 बजे खुलकर 13.13 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 13.45 बजे सुपौल पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 03349 सुपौल-सहरसा-दानापुर स्पेशल दिनांक 29 अप्रैल से सुपौल से 14.45 बजे खुलकर 15.03 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 15.35 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा सहरसा से 15.45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। संतोष झा- २६ अप्रैल/२०२५/ईएमएस