भोपाल (ईएमएस)। राजधानी भोपाल में ऑल इंडिया एलआईसी एम्पलाइज ओबीसी वेलफेयर एसोसिएशन मध्य क्षेत्र की कार्यकारिणी की बैठक एवं भोपाल मंडल की प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजन दिनांक 27.4.2025 दिन रविवार को होटल सिग्नेटिक ब्लू एमपी नगर जोन 2 भोपाल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्णा गौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन होगी l विशिष्ट अतिथि योगेंद्र चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया एल आई सी ओबीसी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन एवं संजीव कुमार प्रादेशिक प्रबंधक सीसी मध्य क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल होंगे l मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गावंडे ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सभी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति की अपील की गई है। भोपाल मंडल के इस प्रथम आयोजन को लेकर समस्त पिछड़ा वर्ग कर्मचारी और अधिकारियों में जबरदस्त उत्साह है ,इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अधिकारी एवं कर्मचारी और ओबीसी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी सम्मिलित हो रहे हैं।