भोपाल (ईएमएस)। प्रयास प्रबुद्ध जन मंच का गठन देश में चल रहे समसामयिक विषयों पर सतत संवाद की मंशा से किया गया है। प्रयास प्रबुद्ध जन मंच के बैनर तले “वक़्फ़( संशोधन) अधिनियम, २०२५ “ विषय पर शनिवार E-2 , अरेरा कालोनी के गणेश मंच स्थित सामुदायिक भवन में संवाद आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता योगेन्द्र शर्मा, सेवानिवृत्त भाप्रसे के वरिष्ठ अधिकारी एवं विधि व्यवसायी द्वारा संवाद किया गया। “वक़्फ़ अधिनियम “ संशोधन की पृष्ठभूमि, प्रमुख बिंदु एवम संशोधन उपरांत निर्मित परिदृश्य पर चर्चा की गई। “वक़्फ़(संशोधन) अधिनियम, २०२५ के विषय में समाज में फैलाये जा रहे भ्रम के निवारण के लिये और संवाद का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता ने लगभग 45 मिनट संवाद किया और सहभागियों से इस विषय पर चर्चा की।