भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके में स्थित पीपुल्स मॉल में मंगेतर के साथ गये एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किये जाने की घटना सामने आई है। आरोपी ने पहले तो उसके साथ बिना कारण गाली-गलौज की और विरोध करने पर अपने पास रखा चाकू निकालकर उसे सिर, चेहरे पर वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर फरार हो गया। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर और चेहरे पर करीब 25 टांके आए हैं। जानकारी के मुताबिक तलैया थाना क्षेत्र स्थित फिजा अस्पताल के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रहने वाले समी ने पुलिस को बताया की 24 अप्रैल की शाम करीब साढ़े 7 बजे वह अपनी मंगेतर के साथ पीपुल्स मॉल में घूम रहा था। जब वह आइसक्रीम लेने पास की दुकान पर गया, तभी एक अज्ञात युवक उसके पास आया और बिना कारण उसके साथ गाली गलौच करने लगा। समी ने उसके गालिंया देने का विरोध किया तब आरोपी ने अपने पास रखा चाकू निकालकर उसके सिर पर वार किये और मार डालने की धमकी देते हुए वहॉ से फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ निशातपुरा पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। जुनेद / 26 अप्रैल