भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी इलाके में बाइकसवार बदमाशों ने छात्र को अपना निशाना बनाते हुए उसका मोबाइल झपटकर चंपत हो गए। पुलिस के अनुसार अयोध्या नगर इलाके में रहने वाला हर्षदीप जैन (18) एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार रात करीब आठ बजे वह निजामुद्दीन कालोनी के पास मार्केट गया था। वापस लौटते समय परिचित का फोन आने पर वह मोबाइल पर बातचीत करते हुए नरेला जोड़ की तरफ जाने लगा। जैसै ही वह निजामुद्दीन कालोनी के मेन गेट के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से 30 हजार कीमत का मोबाइल फोन झपटा और तेज स्पीड से फरार हो गए। छात्र ने अगले दिन इसकी शिकायत पुलिस से की जॉच के बाद अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी है।