राष्ट्रीय
26-Apr-2025


* एक ही रात में अहमदाबाद पुलिस ने 890 और सूरत पुलिस ने 134 गैरकानूनी बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया अहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दिशा-निर्देश और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में गुजरात पुलिस ने गैरकानूनी रूप से राज्य में रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत एक ही रात में अहमदाबाद पुलिस ने 890 और सूरत पुलिस ने 134 गैरकानूनी बांग्लादेशियों को पकड़ा है। सूरत पुलिस आयुक्त कार्यालय से आज गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने राज्य के सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों, रेंज प्रमुखों और लॉ एंड ऑर्डर तथा आई.बी. के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस अभियान को और सघन करने तथा बांग्लादेशियों की सभी गतिविधियों की बारीकी से जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। दूसरी ओर, आज अहमदाबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय से राज्य के DGP श्री विकास सहाय ने पत्रकार परिषद आयोजित कर इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी। राज्य के DGP विकास सहाय ने बताया कि नकली दस्तावेज बनाने वाले बंगाल के आपराधिक नेटवर्क की जांच चल रही है। पकड़े गए बांग्लादेशियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उनके मूल देश बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा। यह अभियान राज्य में गैरकानूनी घुसपैठ और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और गुजरात पुलिस आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाइयों को और तेज करेगी। गृह राज्य मंत्री की चेतावनी: हर्ष संघवी ने गैरकानूनी रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को दो दिनों में स्वेच्छा से पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन गैरकानूनी घुसपैठियों को आश्रय देने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। अभियान की प्रमुख जानकारी: बड़ा ऑपरेशन: पिछली रात गुजरात पुलिस ने राज्यव्यापी ऑपरेशन चलाया, जिसमें अहमदाबाद में 890 और सूरत में 134 गैरकानूनी बांग्लादेशी पकड़े गए। इन बांग्लादेशियों में से अधिकांश लोग बंगाल से नकली दस्तावेजों का उपयोग कर गुजरात सहित भारत के विभिन्न राज्यों में रह रहे थे। इस संबंध में जॉइंट इंटरोगेशन सेंटर में गहन जांच चल रही है। आपराधिक गतिविधियां: पता चला है कि ये बांग्लादेशी पहले ड्रग्स, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पकड़े गए चार बांग्लादेशियों में से दो पर अल-कायदा के स्लीपर सेल के रूप में काम करने का संदेह है और उनकी गतिविधियों की जांच जारी है। सतीश/26 अप्रैल