राज्य
फिरोजाबाद (ईएमएस)। यूपी के फिरोजाबाद जिले के टूंडला में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्यारोपयों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव उठाने को लेकर आक्रोषित ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर पथराव कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मोहम्दाबाद निवासी पप्पू कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य था। गांव के एक परिवार से उनकी रंजिश चल रही थी। शनिवार सुबह 10.15 बजे करीब वह घर निकले तभी पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उन पर गोलियां बरसा दी। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जितेन्द्र 26 अप्रैल 2025