राज्य
26-Apr-2025


अलीगढ़ (ईएमएस)। अलीगढ़-खैर-पलवल हाईवे पर स्थित डिफेंस कॉरिडोर में बीती रात करीब 10 बजे एक युवक ने अपनी पत्नी की सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी और शव छत से फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका मायादेवी (30) थाना गोंडा क्षेत्र के गांव रजावल निवासी जयपाल की पत्नी थी। परिजनों ने बताया दोनों पति-पत्नी गांव अंडला स्थित डिफेंस कॉरिडोर में बन रही निर्माणाधीन कंपनी में मजदूरी करते थे और परिसर में ही रहते थे। पांच दिन पहले ही वह काम पर आए थे। बीती रात पति-पत्नी कंपनी की छत पर सो रहे थे, इसी दौरान किसी बात पर इनके बीच कहासुनी हो गई। जयपाल ने अपनी पत्नी के सिर में लोहे की रॉड मार दी। ठेकेदार की सूचना पर खैर सीओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई। साथी मजदूरों ने पुलिस को बताया कि दोनों पति-पत्नी शराब का सेवन करते थे और आए दिन इनके बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। घटना से पहले भी इनके बीच किसी बात पर झगड़ा हो रहा था। आरोपी जयपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जितेन्द्र 26 अप्रैल 2025