मथुरा (ईएमएस)। जिले के वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित श्याम कुटी के पास शुक्रवार देर रात करीब 11ः30 बजे सीवर लाइन विस्तार कार्य के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। मिट्टी की ढाय अचानक खिसकने से दो मजदूर उसमें दब गए, जिनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। यह हादसा नगर निगम मथुरा-वृंदावन के वार्ड संख्या 34 में गौरानगर को जोड़ने वाली गली में हुआ जहां कृष्णा मशीनरी ट्रेडर्स, फिरोजाबाद द्वारा सीवर लाइन और मैनहोल निर्माण का कार्य किया जा रहा था। मृतकों में एक मजदूर और दूसरा ठेकेदार का भाई बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त मौके पर कोई भी सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे और विभागीय इंजीनियर भी अनुपस्थित थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार पर नगर निगम के जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा काम को जल्द पूरा करने का दबाव था। मलबे में दबे मजदूरों को तुरंत सो सैया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एसएन रेफर कर दिया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि दोनों के नाक और मुंह में मिट्टी भर जाने से दम घुटने से उनकी मृत्यु हुई। मृतक के नाम नौरंगी और विजय कुमार जादौन हैं। पीड़ित परिवार ने ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। जितेन्द्र 26 अप्रैल 2025