राज्य
26-Apr-2025


झांसी (ईएमएस)। यूपी के झांसी जिले की एरच नदी में नहाने गए पांच लोगों की सेल्फी लेने के दौरान नाव पलटने से पिता-पुत्र की डूबने से मौत हो गई। जबकि तीन लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली। गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार कस्वा एरच के मोहल्ला कृष्णनगर निवासी राकेश (36) पुत्र घनाराम कुशवाहा, अंशुल (17) पुत्र राकेश की नदी में नाव पलटने से डूबकर मौत हो गई है। बताया गया है कि शनिवार सुबह नौ बजे राकेश, विनोद, अंशुल, निवासी एरच रिश्तेदार कमलेश कुशवाहा निवासी टोडीफतेहपुर, कैलाश घुघआ बरूसागर निवासी सभी पांच लोग बेतवा नदी पर पहुंचे और सभी लोग नाव में सवार होकर नदी के बीच बने टापू पर जा रहे थे। इस दौरान सेल्फी लेते समय नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। जिससे विनोद, कैलाश, कमलेश तीनों तैर कर बाहर आ गए और पिता राकेश पुत्र अंशुल गहरे पानी मे डूब गए और दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही थाना अध्यक्ष नीलेश कुमारी ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर गोता खोरों की मदद से दोनों शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी। जितेन्द्र 26 अप्रैल 2025