राष्ट्रीय
26-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। पहलगाम में आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऐसी संभावना है कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इसके लिए भारतीय वायुसेना के पास फ्रांसीसी मूल के फाइटर जेट्स की एक ऐसी तिकड़ी है, जो भारत पाकिस्तान के खिलाफ तैनात कर सकता है। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवादियों और उनका साथ देने वालों को कड़ा जवाब देने का वादा कर दिया है। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों और उनके पनाहगारों को मिट्टी में मिलाने का वादा किया है। भारत ने पहले भी आतंकी हमलों के जवाब में हवाई हमले किए हैं। लिहाजा माना जा रहा है कि इंडियन एयरफोर्स एयरस्ट्राइक करने जैसे फैसले ले सकती है। बालाकोट एयरस्ट्राइक में दो फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों जगुआर और मिराज का इस्तेमाल हुआ था। रूसी मूल के एसयू-30, एमआईजी-21 और एमआईजी-29 भी ऑपरेशन का हिस्सा थे। लिहाजा अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ हमला करने का फैसला करता है, तब भारतीय वायुसेना, तीन अलग-अलग लेकिन शक्तिशाली पीढ़ी के फ्रांसीसी मूल के लड़ाकू विमानों जगुआर, मिराज 2000 और राफेल के बहुत ही दुर्लभ संयोजन तैनात कर सकती है। फ्रांस, दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसने माली में ऑपरेशन में तीनों लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था। फ्रांसीसी वायु सेना की विरासत और आधुनिक विमानों के मिश्रण को बनाए रखने की रणनीति ने इस तरह की तैनाती को संभव बनाया, खासकर ट्रांजिशन पीरियड के दौरान, जब जगुआर ऑपरेशनल थे। हालांकि फिलहाल यह देखना बाकी है कि भारतीय वायुसेना इन तीनों फ्रांसीसी मूल के फाइटर जेट्स को पाकिस्तान के खिलाफ एक साथ इस्तेमाल करती है या नहीं, लेकिन एक बात पक्की है कि पाकिस्तान के पास अपने शस्त्रागार में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो राफेल लड़ाकू विमानों से मुकाबला कर सके। आशीष दुबे / 26 अप्रैल 2025