राष्ट्रीय
26-Apr-2025


प्रतापगढ़ (ईएमएस)। प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में दलितों के मोहल्ले में लगी आग में 9 घर जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, दमकल विभाग और ग्रामीणों की मदद से हम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग में राकेश सरोज, रवींद्र सरोज, संजय सरोज, गोविंद सरोज, मोतीलाल सरोज, प्रदीप सरोज, धर्मदेव सरोज, राधेश्याम सरोज और राम समुझ के घर पूरी तरह जल गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घरेलू सामान के अलावा आग में कई बकरियां भी जलकर मर गईं। मैंने राजस्व अधिकारी को नुकसान का गहन आकलन करने के निर्देश दिए हैं और स्थानीय राशन डीलर को प्रभावित परिवारों को तुरंत भोजन और आवश्यक आपूर्ति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। आशीष दुबे / 26 अप्रैल 2025