जबलपुर, (ईएमएस)। विश्व मलेरिया दिवस पर जिला चिकित्सालय में ‘मलेरिया एंड्स विथ असरिइनवेस्ट, रिइमेजिन, रिइग्नाईट’ की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा मलेरिया की रोकथाम एवं बचाव के उपायों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने जिला चिकित्सालय से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय मिश्रा, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठारी और जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील मौजूद थे। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व मलेरिया दिवस प्रचार रथ के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, नगर निगम एवं एम्बेड संस्था के कर्मचारियों द्वारा जिला चिकित्सालय से मालवीय चौक तक रैली निकाली गई तथा नारे लगाकर एवं पंपलेट वितरण कर जनमानस को जागरूक किया गया। नगर निगम की टीम द्वारा कीटनाशी दवा का छिडकाव एवं फागिंग मशीन से फागिंग की गई। रैली के बाद अंर्तविभागीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील एवं जिला सलाहकार योगेंद्र सिंह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम अनिल बारी द्वारा मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील डीएमओ के द्वारा सभी अंर्तविभागीय एवं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने परिवार, क्षेत्र, जिला, प्रदेश एवं देश को मलेरिया से मुक्त करने की शपथ दिलाई गई। सुनील साहू / मोनिका / 26 अप्रैल 2025/ 02.41