* ढूंढ़ कर लाने पर की 10 हजार नकद इनाम की घोषणा कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले से मंगल सिंह नामक एक 65 वर्षीय व्यक्ति बीते 20 अप्रैल की दोपहर से अचानक लापता हो गए हैं जिसकी तलाश लगातार जारी है। लापता व्यक्ति का परिवार कोरबा के अलावा चार जिलों में उसकी तलाश कर चुका है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। परिजनों ने लापता होने की शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें वायरल की जा रही है ताकि जल्द से जल्द उनका पता चल सके। वहीं बेटे ने अपने पिता को पाने के लिए इनाम देने की घोसना की हैं। जानकारी के अनुसार लापता मंगल सिंह जो अकलतरा निवासी हैं, वे अचानक घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं। उनके बेटे ने बताया कि उनके पिताजी मंगल सिह कोरबा जाने के नाम से अकलतरा से निकले हुए हैं, जहां कोरबा में उनके रिश्तेदार रहते हैं लेकिन वह कोरबा पहुंचे ही नहीं। जब फोन कर इसकी जानकारी रिश्तेदारों से ली गई, तब उन्होंने बताया कि उनके पिताजी कोरबा आए ही नहीं है उन्हें लगा कि किसी और रिश्तेदार के घर चले गए होंगे। उसकी खोज भी सभी रिश्तेदारों के यहां शुरू की गई लेकिन अब तक हो ना तो वे घर पहुंचे हैं और ना ही किसी रिश्तेदार के यहां। ऐसे में पूरा परिवार परेशान है और उनकी खोज में लगे हुए हैं। परिजनों ने रिश्तेदारों के अलावा रायगढ़, सक्ति, जांजगीर-चांपा और कोरबा जिले में उनकी तलाश बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा सभी जगह कर चुके हैं, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। पिछले तीन दिनों से वे कोरबा में ही उनकी तलाश में लगे हुए हैं, जहां रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा अन्य जगहों पर तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। मंगल सिंह की खोजबीन के लिए परिजन जहां-जहां जा रहे हैं, वहां बैनर पोस्टर लगाकर उनकी पता कर रहे हैं। इसकी सूचना संबंधित थाना को दी गई है इसके अलावा जिस जिले में जा रहे हैं, वहां भी पुलिस थाना चौकी में भी संपर्क किया जा रहा है। मंगल की बेटी ने बताया कि पिता का वीडियो, फोटो व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम में भी वायरल किया जा रहा है। मंगल के बेटे ने बताया कि जो भी उनके पिताजी का पता बताएगा उसे वह 10000 का इनाम अपनी तरफ से देगा और उसे तहे दिल से धन्यवाद देगा। जानकारी देने के लिए 91097-83215, 92380-00507 नंबर पर संपर्क किया जा सकता हैं। 26 अप्रैल / मित्तल