26-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली बीजेपी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती को खास अंदाज में मनाया। दिल्ली के 4 अलग-अलग इलाकों में सम्मान अभियान सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीजेपी के बड़े नेता जैसे राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, ओम प्रकाश धनखड़, राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, सांसद और विधायक शामिल हुए। सबने मिलकर बाबा साहेब के योगदान को याद किया और उनके सम्मान में अनेक कार्य करने के लिए बीजेपी सरकार की तारीफ की। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने जानकारी दी कि दिल्ली में 4 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजेन्द्र नगर में तरुण चुघ और सांसद बांसुरी स्वराज ने लोगों को संबोधित किया। मुंडका विधानसभा में ओम प्रकाश धनखड़ और बीजेपी के एससी मोर्चा अध्यक्ष लाल सिंह आर्य मौजूद रहे। अंबेडकर विधानसभा में राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी शामिल हुए। वहीं, नरेला में योगेन्द्र चंदोलिया और प्रदेश मंत्री सोना कुमारी ने हिस्सा लिया। राजेन्द्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में तरुण चुघ ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कहा कि देश के लिए उनके योगदान का सच्चा सम्मान बीजेपी सरकार ने ही किया है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में बीजेपी द्वारा सम्मान अभियान चलाया जा रहा है। अपनी बात को मजबूत करते हुए उन्होंने कुछ उदाहरण दिए, जैसे 1990 में बीजेपी समर्थित सरकार द्वारा बाबा साहेब को भारत रत्न दिया गया, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने संसद में उनकी तस्वीर लगवाई और मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और कानून मंत्रालय में उनकी मूर्ति स्थापित कराई। मुंडका में ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब को सिर्फ देश में ही नहीं, दुनिया में भी सम्मान दिलाया। लंदन में उनका पुराना घर था, उसे सरकार ने खरीदा और स्मारक बनाकर दुनिया को दिखाया कि अम्बेडकर कितने बड़े इंसान थे। उन्होंने ये भी बताया कि पीएम मोदी ने उनकी 125वीं जयंती पर 120 देशों में कार्यक्रम करवाए, ताकि समाजिक न्याय में उनके योगदान की बात हर जगह पहुंचे। अम्बेडकर विधानसभा में राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने कहा, बीजेपी ने अपनी सरकार में 27 ओबीसी मंत्रियों को जगह देकर दिखाया कि वो पिछड़े वर्गों की कितनी फिक्र करती है। लेकिन ये भूलना नहीं चाहिए कि कांग्रेस ने संविधान सभा के चुनाव में बाबा साहेब को हराने की कोशिश की थी। उनका कहना था कि बीजेपी ही बाबा साहेब के सपनों को सच करने में लगी है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/26/अप्रैल /2025