नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। इससे दिल्ली को प्रशासनिक और राजनीतिक निर्णयों में एकरुपता होने से सहूलियत होगी। जबकि कई चुनौतियां भी भाजपा की सरकार के सामने होंगी। हालांकि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। नवनिर्वाचित महापौर राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली वालों को कूड़ा उठाने के एवज में संपत्तिकर के साथ वसूल किए जा रहे यूजर चार्ज से राहत देने की घोषणा की है। हालांकि यह सिर्फ रिहायशी संपत्तियों पर ही होगा। इसके साथ ही महापौर ने कहा कि वह दिल्ली में वर्षा के दौरान जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो वह इसके लिए काम करेंगे। राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली की सफाई व्यवस्था से लेकर वायु प्रदूषण और कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने का कार्य अपनी प्राथमिकता में बताया है। साथ ही सदन में तीनों दलों को साथ लेकर चलने और बिना किसी भेदभाव से काम करने का ऐलान महापौर ने किया। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/26/अप्रैल /2025