राज्य
26-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। 30 अप्रैल की रात को यात्रियों को आरक्षण कराने और रेलवे से जुड़ी जानकारी लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि नियमित रखरखाव और फाइलों के संपीड़न के मद्देनजर 30 अप्रैल को रात 12.45 बजे से 3.15 बजे तक करीब 02.30 घंटे के लिए यात्री आरक्षण सेवा (पीआरएस) बंद रहेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह नियमित प्रक्रिया है। कुछ अंतराल के बाद फाइल कंप्रेसन सेवा को स्थगित करना पड़ता है। 30 अप्रैल की रात को भी दिल्ली की पीआरएस बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके चलते यात्री उस दौरान पीएनआर से संबंधित पूछताछ नहीं कर सकेंगे। पूछताछ काउंटर पर भी पीआरएस से संबंधित सेवाएं बंद रहेंगी। यात्रियों को वेटिंग लिस्ट टिकट व ट्रेनों की स्थिति की जानकारी नहीं मिल सकेगी। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/26/अप्रैल /2025