नूंह,(ईएमएस)। हरियाणा के नूंह जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह सफाई कर्मियों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव इब्राहिमवास के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे सफाई कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप गाड़ी ने सफाई कर रहे कर्मचारियों को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि छह कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। साथ ही आरोपी चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने के लिए पुलिस और रोड सेफ्टी एजेंसी की टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है। हिदायत/ईएमएस 26अप्रैल25