नई दिल्ली,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में आक्रोश की लहर है। इस नृशंस हमले में दो दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों की मौत के बाद दुनियाभर के देशों ने भारत के साथ अपनी एकजुटता दिखाई है और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में समर्थन का वादा किया है। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बयान जारी कर धमकी भरे लहजे में प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान इस हमले की निष्पक्ष और तटस्थ जांच के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं और यदि जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। शरीफ ने सिंधु जल संधि का जिक्र करते हुए चेतावनी दी कि पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। भारत के कड़े कदम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इनमें सिंधु जल संधि का आंशिक निलंबन और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों का निष्कासन शामिल है। भारत ने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान पर सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि हर आतंकी और उसके मददगारों को सजा दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकियों के खिलाफ तलाश और कार्रवाई अभियान तेज कर दिया गया है। हमले की जिम्मेदारी गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी समूह द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी। इसके बाद से भारत में आतंकवाद के खिलाफ सख्ती और भी बढ़ गई है। हिदायत/ईएमएस 26अप्रैल25