ट्रेंडिंग
26-Apr-2025
...


* गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी की चेतावनी- घुसपैठियों को पनाह देनेवालों के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई अहमदाबाद (ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद गुजरात समेत देशभर सुरक्षा एजंसियां हरकत में आ गई हैं। एक ओर जहां केन्द्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटों के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है, वहीं दूसरी ओर घुसपैठियों के खिलाफ भी स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके तहत गुजरात में अब तक करीब एक हजार जितने बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लेकर उन्हें डिपोर्ट करने की कार्यवाही तेज कर दी है। बीती रात अहमदाबाद और सूरत में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर सैंकड़ों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र से पुलिस ने एक ही रात में 890 जितने बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में ले लिया। जिसमें 436 पुरुष, 240 महिला और 214 बच्चे शामिल हैं। जबकि सूरत से 132 घुसपैठिये हिरासत में लिए गए हैं। जिसमें 88 पुरुष और 44 महिला शामिल हैं। घुसपैठियों की तलाश में सूरत पुलिस ने शहर के ऊन, सचिन, लिंबायत, लालगेट, सलाबतपुरा इत्यादि क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। घुसपैठियों को लेकर गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने बड़ी चेतावनी दी है। हर्ष संघवी ने कहा कि घुसपैठियों को पनाह देनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बंगाल के फर्जी दस्तावेज के आधार पर अलग अलग जगहों पर जांच की जाएगी। अहमदाबाद से 890 और सूरत से 134 बांग्लादेशी हिरासत में लिए गए हैं। हर्ष संघवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुजरात में घुसपैठियों के खिलाफ यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। बंगाल से फर्जी दस्तावेज के आधार पर बांग्लादेशी घुसपैठिये गुजरात आए थे। जिसमें कई लोग ड्रग्स, ह्युमन ट्रैफिकिंग और अलकायदा के स्लीपर सेल से जुड़े हुए हैं। घुसपैठिये खुद सरैंडर करते हैं तो ठीक वर्ना ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई को तैयार है। हर्ष संघवी ने घुसपैठियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए अहमदाबाद और सूरत पुलिस को बधाई भी दी। सतीश/26 अप्रैल