पटना, (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास का तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर 2007 बैच के बिहार कैडेट के आईएएस अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को बिहार का नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनके जॉइनिंग से अगले आदेश तक के लिए उनको बिहार का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने विनोद सिंह गुंजियाल को बिहार सरकार के अधीन जो भी पदभार उनके पास है तत्काल उनको सौंप देने का आदेश दिया है। नियम के अनुसार जब तक कोई अधिकारी राज्य का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर आसीन रहता है, वह उस राज्य में किसी भी विभाग में कोई अतिरिक्त पद पर काम नहीं कर सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के अधिसूचना जारी होने के बाद नियम के अनुसार अब राज्य सरकार नए निर्वाचन पदाधिकारी की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी करेगी। आपको बता दें कि विनोद सिंह गुंजियाल वर्तमान में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव के पद पर तैनात हैं। - छह साल का रहा श्रीनिवास का कार्यकाल बिहार के निर्वतमान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर.श्रीनिवास को मई 2018 में बिहार का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया था। वह 1996 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। उनका भारतीय निर्वाचन आयोग ने तबादला कर दिया है, लेकिन उनकी नियुक्ति बिहार सरकार कहां करेगी इसका अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। संतोष झा- २६ अप्रैल/२०२५/ईएमएस