नागपुर, (ईएमएस)। नागपुर के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के तीन पुलिस उपनिरीक्षकों को बिना कोई मेडिकल दस्तावेज जमा किए बार-बार बीमार होने की वजह से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर रवींद्र कुमार सिंघल ने ये कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से पुलिस बल में हड़कंप मचा है। दरअसल हाल ही में पुलिस कमिश्नर ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन का औचक दौरा किया। उन्होंने वहां आए शिकायतकर्ताओं से बातचीत की। तभी पुलिस कमिश्नर को जानकारी मिली कि तीन पुलिस उप निरीक्षक निशा गवली, महेश पवार और वैशाली सोलंके बार-बार बीमार होने और ड्यूटी से नदारद रहते हैं। पुलिस आयुक्त ने यह कार्रवाई इस बात को स्वीकार करते हुए की है कि यह गंभीर मामला है कि पुलिस अधिकारी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए बिना बार-बार सिक लिव्ह पर जा रहे हैं, जबकि नागपुर में कानून-व्यवस्था के मुद्दे लगातार उत्पन्न हो रहे हैं। बहरहाल पुलिस आयुक्त की इस कार्रवाई से अन्य पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मचा है। संतोष झा- २६ अप्रैल/२०२५/ईएमएस