26-Apr-2025


भिवंडी, (ईएमएस)। शुक्रवार रात मुंबई-नासिक हाईवे पर एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक आठ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई और 10 से 12 लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना मुंबई-नासिक हाईवे पर पडघा गांव के पास हुई। घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खडवली में पिकनिक मनाने गए भिवंडी के एक परिवार का एक्सीडेंट हो गया और 10 से 12 लोग घायल हो गए हैं। जबकि घायलों में से 3 की हालत गंभीर है और इसमें एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस तेज गति से चल रही थी, इससे बस चालक को स्थिति का अंदाजा नहीं रहा और बस फ्लाईओवर के नीचे सुरंग से टकरा गई, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। घायलों को भिवंडी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। संतोष झा- २६ अप्रैल/२०२५/ईएमएस