राष्ट्रीय
26-Apr-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मध्य रेलवे एक नई ट्रेन सेवा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई- सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू कर रहा है। ट्रेन संख्या 11015 दिनांक 02.05.2025 से प्रत्येक शुक्रवार को 12 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और तीसरे दिन 02 बजे सहरसा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 11016 दिनांक 04.05.2025 से प्रत्येक रविवार को 04.20 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन 15.45 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। हॉल्ट- ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चेओकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर जंक्शन, मुज़फ़्फ़रपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, सलौना और खगड़िया जंक्शन। * संरचना:* 08 स्लीपर क्लास, 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी, एक पेंट्री कार और 02 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन। आरक्षण- ट्रेन संख्या 11015* के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 27.04.2025 को शुरू होगी। * अनारक्षित कोचों के लिए टिकटें यूटीएस के माध्यम से सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए लागू अनारक्षित आवास के लिए सामान्य शुल्क के साथ बुक की जा सकती हैं। विस्तृत समय और ठहराव के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें। संतोष झा- २६ अप्रैल/२०२५/ईएमएस