राज्य
25-Apr-2025
...


रोगियों और मुसीबत जदा लोगों की मदद में तत्पर सां मैन की विशेष स्क्रीनिंग भोपाल (ईएमएस)। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा वकालत के पेशे के साथ एक समाजसेवी, राजनेता के रूप में जहां सारे रास्ते बंद होने लगते हैं। वहां से नया रास्ता बनाकर मानव सेवा का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वे परोपकारी व्यक्तित्व के धनी है। नौकरी करना चाहते थे। बाबा की इच्छा से वकालत के पेशे में बने रहे। वकालत से जुड़कर वह कहां से कहां पहुंच गए, इसका भान उन्हें नहीं हुआ। मुशरान परिवार से मिले संस्कार और गौरव ने उनके जीवन को संवेदनशीलता के साथ समाज से जोड़ दिया। समय के साथ वह पानी की तरह बहते हुए कहां चले गए। इसका पता उन्हें नहीं लगा। मानव और सामाजिक जीवन ही उनका सबसे बड़ा लक्ष्य बन गया। विवेक तन्खा के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म द रेनेसां मैन की विशेष स्क्रीनिंग भोपाल में आयोजित हुई। इस फिल्म में उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है, जिसमें उनका जन्म, शिक्षा, वकालत, सामाजिक योगदान और राजनीति की यात्रा शामिल हैं। फिल्म का निर्माण तपस्या प्रोडक्शन के बैनर तले अजय चिटनिस द्वारा किया गया है। इस विशेष अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जेके. माहेश्वरी, एडवोकेट अजय गुप्ता, मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधायक जयवर्धन सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के अधिकारी न्यायविद, वकील बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विवेक तंखा ने मीडिया से चर्चा करते हुए ,इस फिल्म को अपने जीवन का एक भावुक अनुभव बताया। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जेके माहेश्वरी, मंत्री विश्वास सारंग, फिल्म के निर्माता अजय चिटनिस, एडवोकेट अजय गुप्ता ने विवेक तन्खा के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। एडवोकेट अजय गुप्ता,आर्किटेक्ट अजय कटारिया एवं अरुणेश्वर सिंहदेव ने अतिथियों का स्वागत किया ।