राज्य
25-Apr-2025


आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संकल्प श्रीगुरू सिंघ सभा गोबिंद नगर - छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा अंतिम अरदास एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रायपुर (ईएमएस)। कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले में निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस अमानवीय और कायरतापूर्ण कृत्य से छत्तीसगढ़ का सिख समाज आहत है।इस वीभत्स घटना की कड़ी निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ के सिख समाज ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए एक अंतिम अरदास का आयोजन किया है। यह अरदास दिनांक 27 अप्रैल को शाम 4 बजे, गुरुद्वारा गोबिंद नगर पुराना बस स्टैंड के सामने पंडरीरायपुर में की जाएगी।इस आयोजन में उन सभी निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जो आतंकवाद की इस बर्बरता का शिकार बने। साथ ही, उन वीर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए आतंकवादियों के घृणित हमलों के कारण अपने प्राणों की आहुति दी।यह अरदास केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक भावनात्मक एकजुटता का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ के सिख समाज की ओर से सभी समाज के लोगों से आग्रह है कि वे इस दुख की घड़ी में शामिल होकर मृतकों के परिजनों को संबल प्रदान करें और यह संदेश दें कि पूरा छत्तीसगढ़ आतंक के खिलाफ एकजुट है।इस अवसर पर हम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को यह भरोसा दिलाते हैं कि आतंकवाद के विरुद्ध उठाए जाने वाले उनके हर कदम में छत्तीसगढ़ का नागरिक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।अंतिम अरदास एवं श्रद्धांजलि सभा दिनांक 27 अप्रैल को शाम 4 बजे, गुरुद्वारा गोबिंद नगर पुराना बस स्टैंड के सामने पंडरी रायपुर में शहीदों को नमन, आतंक के विरुद्ध एकजुट भारत। ईएमएस / 25/04/2025