छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। मलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है इसकों लेकर शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस पर सीएमएचओ कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी देवेंद्र भालेकर ने बताया कि मलेरिया को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के हाई रिस्क ग्रामों का नजर रखी जाएगी इसके लिए मलेरिया हाईरिस्क ग्रामों में नियमित मलेरिया जांच कराने एवं वैक्टर नियंत्रण के लिए कीटनाशक मच्छरदानियों के उपयोग करने की सलाह दी है। विभाग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा को हेण्ड्ऑन प्रशिक्षण देने तथा गांव में माइग्रेटरी पापुलेशन की त्वरित मलेरिया जांच करने एवं ग्रामों में मच्छरों के प्रजनन स्थल की मेपिंग एव उनमें मच्छरों के प्रजनन को रोकने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि ११ वर्ष पूर्व जिले में ४ हजार २० मलेरिया पॉजिटिव केस थे विभाग के प्रयास और लोगों के सहयोग से मलेरिया के केसों में लगातार कमी आई है। मलेरिया केस घटकर मात्र २१९ रह गए हैं। कार्यशाला में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे। ईएमएस / 25/04/2025