राज्य
25-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को संयुक्त संचालक डॉ. नीरा चौधरी ने जिला मलेरिया कार्यालय में उपस्थित समस्त टीम को मलेरिया जनजागरूकता हेतु शपथ दिलाई। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रांजल खरे, क्षेत्रीय समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ. संतोष भार्गव सहित मलेरिया कार्यालय से समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विश्व मलेरिया दिवस 2025 की थीम मलेरिया का अंत हमारे साथ, पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन है संयुक्त संचालक डॉ नीरा चौधरी ने कहा कि सभी की सहभागिता से भोपाल जिले को निश्चित रूप से मलेरिया मुक्त बनाना है, जिसमें आप सभी मिलकर कार्य करे। हरि प्रसाद पाल / 25 अप्रैल, 2025