राज्य
25-Apr-2025


बोटाद (ईएमएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अक्टूबर 2021 में पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान लॉन्च किया गया था। बोटाद ज़िले के समग्र विकास के लिए इस पीएम गतिशक्ति निर्णय सहायक प्रणाली का किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है, तथा ज़िले में मौजूद सुविधाओं की कमी, नए प्रोजेक्ट्स की योजना और उनके कार्यान्वयन में इस निर्णय सहायक प्रणाली (पोर्टल) का कैसे लाभ उठाया जा सकता है — इस विषय में बोटाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती निमुबेन बांभणिया की उपस्थिति में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन गांधीनगर स्थित बीआईएसएजी-एन संस्था द्वारा ज़िले के परिप्रेक्ष्य में ‘पीएम गतिशक्ति निर्णय सहायक प्रणाली (पोर्टल)’ का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण के दौरान, मंत्री महोदया ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों और अधिकारियों से अपील की कि ज़िले के समग्र, सटीक और समावेशी विकास की योजना के लिए इस निर्णय सहायक प्रणाली (पोर्टल) का अधिकतम उपयोग किया जाए। इस बैठक के अंतर्गत राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी साझा की गई। इस बैठक में बीआईएसएजी-एन संस्था के अधिकारीगण, धंधुका के विधायक कालू डाभी, जिला पंचायत अध्यक्ष जेठीबेन परमार, जिला विकास अधिकारी बुडानिया, निवासीय अतिरिक्त कलेक्टर पी.एल. झणकात, बोटाद जिला पुलिस अधीक्षक के.एफ. बलोलिया सहित कई वरिष्ठ जिला अधिकारी उपस्थित रहे। सतीश/25 अप्रैल