जबलपुर, (ईएमएस)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जबलपुर द्वारा आज नवांकुर संस्थाओं की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष जबलपुर में किया गया। बैठक में जन अभियान परिषद के सलाहकार श्री शिवनारायण, शासी निकाय के सदस्य श्री अजित सिंह सीटू, संभाग समन्वयक श्री रवि प्रसाद बर्मन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां भारती को पुष्पांजलि एवं दीपांजलि के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया, इसके उपरान्त विगत 22 अप्रैल को पुलवामा में आतंकी हमले की निंदा करते हुए मृत नागरिकों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान नवांकुर संस्थाओं को संबोधित करते हुए श्री शिवनारायण ने कहा कि संस्थाएं अपने समिति का विस्तार करें और संगठन मजबूत करें तभी शासन की कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार आगामी 30 जून तक जल गंगा संवर्द्धन अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वैच्छिक संगठनों की भागीदारी से अभियान का लोक व्यापीकरण करने के लिए कार्य करें। परिषद की शासी निकाय के सदस्य श्री अजित सिंह सीटू ने कहा कि हम सभी को मिलकर कर कार्य करना है और जल गंगा संवर्द्धन अभियान को जनता का अभियान बनाना है। इस अवसर पर संभाग समन्वयक श्री रवि प्रसाद बर्मन ने कहा कि नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जल गंगा संवर्द्धन अभियान को सफ़ल एवं प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें। इसके साथ ही कार्यों का दस्तावेजीकरण और प्रतिवेदन भी तैयार करें। जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी नवांकुर संस्थाओं द्वारा जल गंगा संवर्द्धन अभियान में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और अब तक की प्रगति के बारे मे जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में नवांकुर संस्थाओं के साथ ही विकास खण्ड समन्वयक विनायक राव वडनेरकर, विवेक मिश्रा, श्रीमति नूपुर खरे, श्रीमति तृप्ति मिश्रा श्रीमति सोनिया सिंह, भारत महरोलिया आशीष जैन एवं मेंटर्स उपस्थित रहे। सुनील साहू / शहबाज / 25 अप्रैल 2025/ 06.16