राज्य
25-Apr-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में स्‍कूलों के सामने यातायात प्रबंधन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय, अपर कलेक्‍टर सुमिशा सिंह, एडीशनल एसपी ट्राफिक श्रीमती सोनाली दुबे सहित सभी संबंधित अधि‍कारी मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि अधिकांश स्‍कूलों में स्‍कूल लगने व छूटने के समय सड़कों पर जाम की स्थिति से सुगम यातायात बाधित होता है। अत: सभी स्‍कूल प्रबंधक स्‍कूल वाहनों की पार्किंग अपने कैंपस में ही करायें, जहां से विद्यार्थियों को वाहन में बैठायें व नियत जगह पर ही उतारें। सड़क में विद्यार्थियों को वाहन में बैठाने व उतारने की प्रक्रिया न करें। स्‍कूल प्रबंधक यातायात नियमों का पालन करें। अधिकांश वाहन विद्यार्थियों को संबंधित स्‍कूलों में लाते हैं और सड़क पर ही उन्‍हें उतारने व बैठाने का कार्य करते हैं, यह बिल्‍कुल न करें। कलेक्‍टर सक्‍सेना ने कहा कि इसके लिए जिला सलाहकार समिति का गठन करें और स्‍कूलों का निरीक्षण करें। स्‍कूल प्रबंधक को इस विषय पर समझायें यदि वे हठधर्मिता करते हैं, तो उन पर आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही यातायात प्रबंधन को लेकर अन्‍य विषयों पर भी चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि सड़कों के किनारे लगे अस्‍थाई अतिक्रमण को हटाया जाये। गरूण दल सक्रियता से भ्रमण करे और कार्यवाही करे। भारी वाहनों के प्रवेश के संबंध में भी आवश्‍यक निर्देश दिये, ताकि सुगम यातायात में किसी प्रकार का कोई व्‍यवधान न हो। सुनील साहू / शहबाज / 25 अप्रैल 2025/ 06.16