राज्य
25-Apr-2025


खूंटी(ईएमएस)। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में मादक द्रव्यों के नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने अवैध अफीम की खेती पर पूर्ण प्रतिबंध और सख्त कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस विभाग एवं एनकोर्ड से जुड़े अधिकारियों द्वारा अब तक की गई एफआईआर और कार्रवाई की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने इन रिपोर्टों की समीक्षा की और थाना प्रभारी व अंचल अधिकारियों को नियमित छापेमारी करने, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से बैठक करने और उन्हें वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को अफीम की खेती से दूर करने के लिए वैकल्पिक आय के स्रोतों को प्रोत्साहित करना होगा। इसके लिए प्रशासन को समाज के हर स्तर पर संवाद और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों और अंचल अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने और अपने क्षेत्रों में मादक द्रव्यों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिले की सीमाओं और विद्यालयों के आसपास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों में मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।बैठक में डीएफओ दिलीप कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, एसडीपीओ वरुण रजक, सभी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं एनकोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/25अप्रैल/25