25-Apr-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। विहिप/ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्री गुरुनानक चौराहे पर प्रभावी प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद के पुतले को जलाया। विहिप जिलाध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय ने कहा कि देश में पहले भी कई आतंकी घटनाएं हुई, लेकिन इस बार आतंकियों ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए पर्यटको को केवल इसलिए गोली मार दी क्योंकि वह हिंदू थे। यह पहला हमला है जब आतंकियों ने नाम, न राज्य, न ही जाति पूछी केवल हिंदू होने पर गोलियां चला दी। अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई कर घाटी में पुन: सिर उठाने का दु:स्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश हो। बजरंग दल के विवेक सिंह तोमर ने कहा इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है। ऐसे जिहादियों और उन्हें पनाह देने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा। इस दौरान कल्याण अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, अमित अवस्थी, मुकेश यादव, रजत करोसिया, सौरभ धामंडे, हर्ष गुप्ता, सार्थक बिल्लौरे, मिहिर, वीर, पीयूष, राहुल यादव, आकाश डंडीर, देवेंद्र गुप्ता, किशोर बावने, अर्जुन सावले, आकाश कोहली, हरिओम यादव, सतीश, गब्बर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और मातृत्व शक्ति उपस्थित थे। ईएमएस / 25 /04/2025