25-Apr-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। पहलगाव में हुए आतंकी हमले को लेकर आक्रोश बरकरार है। शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने जुम्मे की नमाज के बाद मोहन टॉकीज में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला फूंका। प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने हिंदूस्तान जिंदाबार के नारे लगाते हुए हाथो में कश्मीर हिंदूस्तान का अभिन्न अंग है स्लोगन लिखी तख्तियां लिए खड़े थे।मुस्लिम समाज के अदीब पठान ने हमले की निंदा करते हुए हा कि सरकार गोली का जवाब निंदा से नहीं, गोली से दे। इसलाम आतंकवाद के खिलाफ था आतंकवाद के खिलाफ है और आतंकवाद के खिलाफ रहेगा। सरकार कड़ी कार्यवाही करें। देश इस दुख की घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ा है, जिन्होंने अपननो को खोया। ईएमएस / 25 /04/2025