अलीगढ़ (ईएमएस) । जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति अलीगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा पहलगाम कश्मीर में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल एवं अन्य निर्दोष लोगों को राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क तस्वीर महल चौराहा पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया गया औरए.डी.एम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया। महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नादर ने बताया कि पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत करके पहलगाम में भारतीय निर्दोष लोगों पर आतंकवादी हमला करवाया है उसके लिए अलीगढ़ के समस्त पूर्व सैनिकों में अत्यधिक रोष भरा हुआ है। जांबाज संगठन एवं अन्य पूर्व सैनिकों ने माननीय प्रधानमंत्री से इस नरसंहार का बदला लेने एवं कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने के लिए कर्नल आर के सिंह, सूबे.मेजर भृगुवीर सिंह, सूबे. मेजर अजय सिंह, सूबे मेजर महिपाल सिंह (अध्यक्ष इगलास), कैप्टन सुधीश तोमर, सार्जेंट ध्यान पाल सिंह हवलदार मनु वर्मा, सार्जेंट अजय कुमार गुप्ता, रूम सिंह, हवलदार नेक्सा सिंह, हवलदार जगबीर, कैप्टन समर सिंह, प्रताप सिंह, हामिद खान, कुमरपाल ,साहब सिंह, नेपाल सिंह, जवाहर सिंह,एम एस राठी, मनवीर सिंह, गुलाब सिंह, सतवीर सिंह, कैप्टन यासीन खान, धर्मेंद्र नादर सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। ईएमएस / 25/04/2025