25-Apr-2025
...


अलीगढ़ (ईएमएस) । प्रदेश के मंत्री इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग सुनील कुमार शर्मा द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डा0 भीमराव राव आम्बेडकर की 135 वीं जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। मंत्री ने कहा कि यदि किसी के व्यक्तिव को छोटा करना हो तो उसे किसी वर्ग विशेष तक सीमित कर दो। मोदी से पूर्व सभी सरकारों ने बाबा साहेब के व्यक्तिव के साथ यही किया। बाबा साहेब सर्व समाज के नेता थे और उन्होंने दलितों, पिछड़ों, श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों व सम्मान के लिए कार्य किया। बाबा साहेब बटवारे के खिलाफ थे और शत-प्रतिशत बटवारा चाहते थे। उन्होंने कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था। वह जातिवाद और कुरीतियों के विरोधी थे, लेकिन हिदुत्व के विरोधी नहीं थे। कांग्रेस ने उनको सदैव अपमानित करने का कार्य किया और 1954 में चुनाव हरवाया। कांग्रेस के दो-दो प्रधानमंत्रियों ने स्वयं के जीवित रहते हुए भारत रत्न लिया लेकिन कभी बाबा साहेब की सुध नहीं ली। बाबा साहेब को जनता दल सरकार में अटल की पहल पर भारत रत्न देकर सही सम्मान दिया गया। नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब से संबंधित स्थलों को पंच तीर्थ घोषित कर उनका विकास कराया। बाबा साहेब का व्यक्तित्व बहुत विशाल है और वह सम्पूर्ण भारतवर्ष के नेता हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अकराबाद ठा0 राहुल सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, चेयनमैन चण्डौस डीएस भारती, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिजौली महेश खटीक, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष हरि किशन कोरी, जिला महामंत्री अनेक पाल सिंह, कार्यक्रम संयोजक सुनील गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा एवं डा0 मुकेश सूर्यवंशी द्वारा किया गया। अन्त में जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देकर सभी आंगतुकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। ईएमएस / 25/04/2025