राष्ट्रीय
पटना(ईएमएस)। पटना सिविल कोर्ट को शुक्रवार सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मेल के जरिए समीर अलबुहारी के नाम से दी गई है। धमकी देने वाले ने शख्स ने लिखा, जज साहब आपकी कोर्ट में आरडीएक्स रखा है, ढाई बजे फटेगा। इस धमकी के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच के लिए पहुंची है। मौके पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की टीम जांच कर रही है। टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया के डिस्ट्रिक्ट जज की बिल्डिंग को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी कोर्ट के मेल पर आई है। अभी तक किसी तरह की कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली है। धमकी किसने भेजी, इसकी जांच की जा रही है। विनोद उपाध्याय / 25 अप्रैल, 2025