भोपाल(ईएमएस)। स्टेशन बजरिया थाना इलाके में अनबन को लेकर मायके में रह रही पत्नि को समझाइश देने पहुंचे पति के पेट में गुस्साई पत्नि ने सब्जी काटने की छुरी से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में पति को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार नरोना सांकल अजनाल डेम थाना बिलखिरिया में रहने वाला शाहिद अंसारी (43) ट्रक चलाता हैं। शाहिद की अपनी पहली पत्नी से तलाक हो जाने के बाद उसने दूसरी शादी मुमताज के साथ की थी। दूसरी शादी के बाद वह कम्मू का बाग में रहने लगा था। उसने पुलिस को बतायसा की करीब 15 दिन पहले उनका पत्नी मुमताज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, झगड़े से गुस्साई मुमताज नवबहार कॉलोनी स्थित अपने मायके जाकर रहने लगी। इस दौरान मुमताज ने पति के खिलाफ महिला थाने में प्रकरण भी दर्ज करा दिया। बीती 22 अप्रैल की रात करीब 9 बजे पति शाहिद उसे समझाइश देने उसके घर गया था। कमरे में बैठकर सास, साले और साले की पत्नी से बातचीत कर रहा था। उसी दौरान अचानक ही उसकी पत्नि मुमताज किचिन से सब्जी काटने की छुरी लेकर आई और उसके पेट में घातक वार कर दिया। घटना के बाद मुमताज अपने भाई सलीम के साथ वहां से चली गई। बाद में वो इलाज के लिये अस्पताल पहुंचा, वहॉ से मिली सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पत्नि के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया गया है की फिलहाल आरोपी पत्नि की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जुनेद / 25 अप्रेल