राष्ट्रीय
25-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन मामले में जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के को-फाउंडर पुनीत और अनमोल जग्गी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इन पर 262 करोड़ रूपए की हेराफेरी का आरोप है। इससे पहले ईडी ने गुरुवार रात कंपनी के दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद स्थित परिसरों पर छापे मारे थे। इस दौरान, दिल्ली के एक होटल से को-फाउंडर पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में लिया और 7 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने ये कार्रवाई सिक्योरिटी एंक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के एक्शन के बाद विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत की। सेबी ने दावा किया था कि जग्गी ब्रदर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए लोन का गलत इस्तेमाल किया। विनोद उपाध्याय / 25 अप्रैल, 2025 सिविल