25-Apr-2025
...


हाजीयों की खिदमत करने वालों को जिला हज कमेटी ने किया सम्मानित सिरोंज (ईएमएस)। विगत 18 वर्षो से हज पर जाने वाले हज यात्रीयों की खिदमत करने और आगे आकर सेवा कार्य करने वाले सहयोगीयों का जिला हज कमेटी द्धारा सिरोंज में सम्मान किया गया । सिरोंज में दिनांक 23 अप्रेल को जिला हज कमेटी विदिशा द्धारा लेक सिटि में वैक्सिनेशन एवं प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया था जिसमें स्थानीय लोगो की खिदमत को देखते हुए जिला हज कमेटी अध्यक्ष सैयद नदीम अली ने खिदमत करने वालों को सम्मानित करने का निणर्य लिया । जानकारी देते हुए जिला हज कमेटी विदिशा के उपाध्यक्ष डॉ.रजी खान ने बताया कि पिछले 18 सालों से विदिशा जिले में जिला हज कमेटी के माध्यम से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रीयों को प्रशिक्षण एवं अन्य सहयोग करने वाले जिला हज कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष निज़ाम मंसूरी सहित हज यात्रीयों को प्रशिक्षण एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए लगातार कार्य करने वाले सिरोंज के मास्टर हबीब अंसारी , एडवोकेट शोएब खान , अब्दुल वहाब खान जुनैद, डॉ.हकीम फारूख बैग, अथर कुरैशी बासौदा, आदि का माला पहनाकर रूमाल देते हुए जिला हज कमेटी द्धारा सम्मान किया गया । जिला हज कमेटी अध्यक्ष सैयद नदीम अली ने कहा कि इन साथीयों के साथ ही सिरोंज में समद इकबाल, मौलवी अलीम, सत्तार मंसूरी आदि कई साथी ऐसे है जो लगातार हज यात्रा पर जाने वाले साथीयों की खिदमत कर रहे है खिदमत कैसे करना चाहिए यह सिरोंज में बाखूबी देखने को मिलती है पूर्व अध्यक्ष निजाम मंसूरी जी 18 साल से लगातार खिदमत कर रहे है हमें उनसे सीखकर आगे बढ़ने की जरूरत है ऐसे लोगो का मार्गदर्शन हमारे लिए अमृत है। सिरोंज मे ंतो खिदमत करने में जुनून दिखता है और सिरोंज को खिदमत के नाम से जाना जाता है यहा के युवा हमेशा खिदमत के लिए तैयार रहते है हमें गर्व है कि हमारे साथ जिला हज कमेटी टीम में उपाध्यक्ष के रूप में डॉ.रजी खान जैसे साथी भी है जो जिला हज कमेटी ही नही वक्फ बोर्ड में भी खिदमत कर रहे है और ऐसा ही खिदमद का जज़बा होना चाहिए। इस दौरान मास्टर हबीब अंसारी, जिला हज कमेटी के अध्यक्ष सैयद नदीम अली,पूर्व जिला अध्यक्ष निज़ाम मंसूरी, वरिष्ठ समाज सेवी अथर कुरैशी बासौदा, मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शोएब खान, वरिष्ठ समाज सेवी मिर्जा हबीब बैग, जिला ट्रेनर डॉ फारूख बैग, जिला ट्रेनर अब्दुल वाहब खान, अब्दुल सुब्हान मंसूरी, जिला वक्फ कमेटी के सचिव अमीन मंसूरी बासौदा, जिला हज कमेटी सचिव आमिर खान विदिशा,मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र एवं मदरसा प्रकोष्ठ के नगर संयोजक शब्बू गौरी ,डॉ रजी खान सहित कई साथी उपस्थित रहें। ईएमएस / 25 /04/2025