भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद थाना इलाके में बाइक सवार युवक वाहन बेकाबू होने पर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वाहन का टायर उसके सिर के ऊपर से निकलने के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया की नूरगंज औबेदुल्लागंज में अपनी ससुराल में रहने वाला अविनाश ठाकुर (36) भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में फेब्रिकेशन की दुकान चलाता था। गुरुवार रात रोजाना की तरह दुकान बंद कर बाइक से वापस नूरगंज जाने के लिए निकला था। ग्यारह मील के पास पहुंचने पर अचानक ही उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई ओर वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया। वाहन का का पहिया अविनाश के सिर पर से निकलने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 25 अप्रेल