क्षेत्रीय
25-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में ग्राहक बनकर आए एक युवक ने मौका पाकर मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। घटना करीब पांच महीने पहले की है, जिसकी लंबी चली जॉच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तालश शुरु कर दी हैं। मिली जाकनकारी के अनुसार ईश्वर नगर में रहने वाले दिनेश पदमाकर ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह हबीबगंज थाना इलाके में 11 नंबर पर मोबाइल की दुकान संचालित करते है। बीते साल 9 नवंबर 2024 को उनकी दुकान पर आये एक ग्राहक ने फोन खरीदने की बात कही। कई मोबाइल देखने के बाद उसने 18 हजार कीमत का एक फोन पसंद किया। इसके बाद आरोपी ने कहा की कार से पैसा निकालकर उसे लाकर दे रहा है। आरोपी मोबाइल लेकर दुकान से बाहर चला गया और वापस नहीं लौटा। लंबी जॉच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सूत्रो के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही का सुराग जुटा लिया है। जुनेद / 25 अप्रेल