राज्य
25-Apr-2025
...


-डीजीपी मकवाना ने आदेश जारी कर कहा-मिलने आये तो प्राथमिकता से मुलाकात कर सुने बात भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश में पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को सीएम और मंत्रियों के साथ ही अब सांसद-विधायकों को भी सैल्यूट करना होगा। इस संबध में डीजीपी कैलाश मकवाना ने 24 अप्रैल को निर्देश जारी करते हुए यह भी निर्देश दिये है, कि मिलने आये किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ शिष्ट व्यवहार में कमी नहीं होनी चाहिए। यदि सांसद या विधायक मिलने आए तो पुलिस अफसरों को प्राथमिकता के आधार पर उनसे मुलाकात कर उनकी बात सुननी होगी। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने इसके निर्देश प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों को जारी कर इसका पालन करने के लिए कहा है। सभी सांसद, विधायकों को सरकारी कार्यक्रम या सामान्य मुलाकात के दौरान उनका अभिवादन वर्दीधारी अधिकारी और कर्मचारी सैल्यूट करके करेंगे। अपने निर्देश में डीजीपी ने यह भी कहा है, कि सांसदों, विधायकों द्वारा जब भी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से मोबाइल, दूरभाष पर जन समस्या को लेकर संपर्क किया जाता है, तो अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी होगी कि संवाद के दौरान उनकी बात पूरे धयान से सुनते हुए शिष्टता के साथ जवाब देंगे। डीजीपी ने सांसदों, विधायकों के सम्मान को लेकर जारी निर्देश में आठ अलग-अलग परिपत्रों का जिक्र किया है। ये सर्कुलर पुलिस महकमे के अफसरों के लिए 23 जनवरी 2004, 18 मई 2007, 22 मार्च 2011, 24 अक्टूबर 2017, 19 जुलाई 2019, 11 दिसम्बर 2019, 12 नवम्बर 2021 तथा 4 अप्रेल 2022 को शासन द्वारा जारी किए गए हैं। जुनेद / 25 अप्रैल