व्यापार
25-Apr-2025


निफ्टी में 207 अंक की गिरावट; भारत-पाक टेंशन से लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार मुंबई(ईएमएस)। हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार, 25 अप्रैल को सेंसेक्स 589 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 207 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट रही, ये 24,039 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट रही। अडाणी पोट्र्स, एक्सिस बैंक और जौमेटो के शेयर करीब 3.50 प्रतिशत गिरकर बंद हुए। टीसीएस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में मामूली तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट रही। एनएसई का निफ्टी मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यदा 3.24 प्रतिशत गिरा। वहीं, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। आईटी इंडेक्स 0.72 प्रतिशत चढ़ा। लगातार तेजी के बाद मुनाफावसूली 24 अप्रैल से पहले बाजार लगातार सात दिनों में 6269 अंक (8.50 प्रतिशत) चढ़ा। इस तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी है। यह विशेष रूप से बैंकिंग जैसे सेक्टर्स में ज्यादा बिकवाली के चलते हो सकता है। बैंकिंग सेक्टर ने हाल में मजबूत प्रदर्शन किया है। पहलगाम हमले से भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भी लगभग सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित करने का ऐलान किया और कहा कि भारत ने सिंधु जल रोका तो यह एक्ट ऑफ वॉर होगा। दोनों देशों के बीच इस टेंशन के चलते निवेशक सावधान हो गए हैं, जिससे बाजार में बिकवाली तेज हो गई है। विनोद उपाध्याय / 25 अप्रैल, 2025