25-Apr-2025


रांची(ईएमएस)।प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन शनिवार को सुबह नौ बजे से दरभंगा हाउस, रांची में किया जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।यह आयोजन केंद्र सरकार के केंद्रीय जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज विभाग की तरफ से किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कर्मवीर सिंह/25अप्रैल/25