नरसिंहपुर, (ईएमएस)। स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह शनिवार 26 अप्रैल को गाडरवारा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री सिंह शनिवार 26 अप्रैल को प्रात: 11.15 बजे लोलरी से गाडरवारा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे कृषि उपज मंडी गाडरवारा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर एक बजे सेवा सदन लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवारा, अपरान्ह 4 बजे नगर गाडरवारा, सायं 5 बजे ग्राम बासखेड़ा, सायं 6 बजे ग्राम सासबहु और सायं 7 बजे ग्राम पिपरिया खुर्द में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राहुल वासनिक / ईएमएस /25 अप्रैल 2025