25-Apr-2025


नरसिंहपुर, (ईएमएस)। प्रशासकीय कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने जिले में नायब तहसीलदारों के मध्य कार्यविभाजन का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार आकाश डहारे को प्रभारी तहसीलदार तेंदूखेड़ा, नायब तहसीलदार रोहित राजपूत को नायब तहसीलदार सांईखेड़ा- देवरी सर्किल, नायब तहसीलदार नितिन राय को नायब तहसीलदार गाडरवारा- चीचली सर्किल, नायब तहसीलदार श्रीमती नीलम श्रीवास को नायब तहसीलदार नरसिंहपुर, नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव को प्रभारी तहसीलदार सांईखेड़ा, प्रभारी नायब तहसीलदार महेश बट्टी को नायब तहसीलदार तेंदूखेड़ा और प्रभारी नायब तहसीलदार राजकुमार श्रीपाल को नायब तहसीलदार गोटेगांव में नवीन पदस्थापना की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के राजस्व विभाग के निर्देशन में नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव का जिला बैतूल से और नायब तहसीलदार नितिन कुमार राय को जिला नर्मदापुरम से नरसिंहपुर जिले में प्रशासकीय आधार पर स्थानांतरण किया गया है। शासन के निर्देश के परिपालन में संबंधित नायब तहसीलदारों द्वारा जिले में 21 अप्रैल 2025 को अपनी उपस्थिति दी है। इस पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदारों के मध्य कार्य विभाजन का आदेश जारी किया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपनी उपस्थिति पदस्थापना स्थल पर दिया जाना सुनिश्चित करें। राहुल वासनिक / ईएमएस /25 अप्रैल 2025